वर्षों पहले घरवालों से बिछड़े युवक को मोतिहारी एसपी ने परिवार वालों से मिलवाया, लोग कह रहे 'मानवता की मिसाल'
Home >मानवता की मिसालः वर्षों पहले घरवालों से बिछड़े युवक को मोतिहारी एसपी ने परिवार वालों से मिलवाया
General
मानवता की मिसालः वर्षों पहले घरवालों से बिछड़े युवक को मोतिहारी एसपी ने परिवार वालों से मिलवाया
अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा कमला नदी के किनारे एक असहाय युवक पड़ा हुआ था जिसे देखकर अररिया जिले के एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव उससे अपने घर ले आया लाया. और उससे पूछताछ में युवक ने अपना नाम राकेश उर्फ अखिलेश रविदास, पिता का नाम अवधेश राम बताया.
Comments