मोदी ने अपने दोस्तों को सौंप दिया है सरकारी उद्योग - प्रियंका गांधी का मोदी पर सियासी हमला
बिहार के वाल्मीकिनगर में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र कुशवाहा के समर्थन में प्रियंका गांधी ने रैली की और स्थानीय कलाकारों संग नृत्य किया. उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी और उद्योगों को दोस्तों को सौंपने का आरोप लगाया. कहा कि मोदी सरकार ने सरकारी नौकरियां खत्म कर ठेकेदारी बढ़ाई है.

Bihar Election 2025
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बिहार के वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के हरनाटाड में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा के दौरान ही प्रियंका गांधी ने स्थानीय कलाकारों के साथ नृत्य भी किया जिसे देखकर आम जनता में काफी उत्साह देखने को मिला.
उन्होंने कहा, मेरे भाई राहुल गांधी ने बिहार में वोट चोरी के खिलाफ यात्रा निकाली. बीजेपी वालों ने कहा कि घुसपैठियों की लिए यात्रा निकाली. कहा - मैं पूछना चाहती हूं कि क्या बिहार के लोग घुसपैठिए हैं? बीजेपी वाले नहीं चाहते हैं कि समाज के हित के लिए लड़ाई लड़ी जाए. समाज के हर वर्ग को मौका मिलना चाहिए.
प्रियंका ने कहा, बिहार में जितने उद्योग लगे, उसका क्या किया इस सरकार ने. पहले लोग चाहते थे कि सरकारी कारखाने में नौकरी लग जाए, लेकिन मोदी जी ने सारे उद्योग को अपने दो दोस्तों को सौंप दिया. अब सरकारी कारखानों में ठेकेदारी चल रही है. देश की संपत्ति को खत्म किया जा रहा है.









