एशेज 2025 में गेंदबाजी का धमाका, मिचेल स्टार्क ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
148 साल पुराने Eng-Aus के बीच होने वाले एशेज सीरीज के हालिया संस्करण में कई रोमांचक रिकॉर्ड्स बनने का सिलसिला 21 नवंबर से शुरु हो चुका है. मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी की बदौलत Eng की पूरी टीम महज 172 रनों पर ही सिमट गई. वहीं स्टार्क ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए.

SPORTS DESK
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हो रहे Eng-Aus एशेज सीरीज के पहले दिन ही गेंदबाजों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम को शून्य रन पर ही पहला झटका लगा. मिचेल स्टार्क के पहले ऑवर के दौरान ही जैक क्रॉली ने अपना विकेट गंवा दिया.

इसके साथ ही अपने 12.5 ऑवरों में मिचेल स्टार्क ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट अपनी झोली में डाल लिए. इस धमाकेदार गेंदबाजी के साथ स्टार्क ने अपने खाते में कुल 100 टेस्ट विकेट कर लिए. स्टार्क ने एशेज सीरीज के 148 वर्षों के इतिहास में 100 विकेट झटकने वाले सिर्फ 20 गेंदबाजों की लिस्ट में अपना शामिल कर लिया है.

स्टार्क के इस रिकॉर्ड के साथ वे ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले बाएं हाथ के इकलौते गेंदबाज भी बन गए हैं.
गेंदबाजी के नाम रहे एशेज सीरीज के पहले दिन स्टार्क के अलावे भी बाकी गेंदबाजों ने भी स्टार्क का बखूबी साथ दिया - ब्रेंडन डॉगेट ने 2 विकेट झटके तो कैमरन ग्रीन ने भी ऑली पोप का महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया.

172 रनों पर ही इंग्लैंड की पारी के सिमटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी का सामना करना पड़ा और महज 129 रन पर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उन्होंने 9 विकेट गंवा दिए.

इंग्लैड की ओर से भी कप्तान बेन स्टॉक्स ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया और अब तक 6 ऑवरों में 23 रन देकर 5 विकेट झटक चुके है.









