दुलारचंद यादव की हत्या पर मीसा भारती का BJP पर बड़ा हमला, "अब भी बिहार में लालू-राबड़ी की सरकार" ?
दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर तंज कसते हुए मीसा भारती ने कहा कि मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या हुई और भोजपुर में आज दो लोगों की हत्या हुई है.और बीजेपी को अब भी लगता है कि बिहार में लालू यादव की सरकार है.

NAXATRA NEWS
PATNA : लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती ने बीजेपी और एनडीए पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या हुई और भोजपुर में आज दो लोगों की हत्या हुई है.और बीजेपी को अब भी यह लग रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव ही हैं, इसलिए यह जंगलराज है. उन्हें यह जंगलराज समझ में ही नहीं आ रहा है या फिर यह नहीं पता है कि अभी बिहार में मुख्यमंत्री में कौन है.
एनडीए की घोषणा पत्र पर उन्होंने क्या कहा है, उसे घोषणा पत्र में देख लीजिए, आज वह बड़ी-बड़ी घोषणा कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने तो पहले ही घोषणा करके 17 महीने में सब कुछ पूरा कर दिया. अब इनको क्या लगता है, अब यह लोग पैसा कहां से लाएंगे. तेजस्वी ने तो पैसा लाकर भी दिखा दिया और गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांट कर भी दिखा दिया.
प्रधानमंत्री के इस आरोप पर की राष्ट्रीय जनता दल को कांग्रेस कमजोर कर रही है, मीसा भारती ने कहा कि जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा क्या बीजेपी और जदयू को मजबूत कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री के तेल पानी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को तेल पानी नहीं पसंद है. यह भाजपा को पसंद है. यहां के लोगों को घी और मढ्ढा पसंद है.









