झारखंड की ऊंची उड़ान के लिए मंत्री ने छोड़े गुब्बारे, "गुरुजी के सपने को हेमंत दा कर रहे पूरा"
झारखंड के रजत जयंती के अवसर पर गिरिडीह में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मे गुब्बारा छोड़ा, इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरुजी के सपने को हेमंत सोरेन पूरा कर रहे हैं.

Giridih News : झारखंड के रजत जयंती के अवसर पर गिरिडीह में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मे गुब्बारा छोड़ा, इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरुजी के सपने को हेमंत सोरेन पूरा कर रहे हैं.
गिरिडीह में शनिवार को झंडा मैदान में राज्य के रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कौशल विभाग के अंतर्गत पांच युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपा. साथ ही करोड़ों की राशि से विकास योजनाओं का शिलान्यास किया, जबकि झारखण्ड के आंदोलनकारियों को प्रशस्ती पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी में कई लाभुकों के बीच स्वरोजगार योजना के तहत ई-रिक्शा का वितरण किया गया.
इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि जो सपना शिबू सोरेन ने देखा था, उसे हेमंत सरकार पूरा करने में जुटी हुई है. मंत्री ने कहा कि राज्य को बनाने में महिलाओं की भूमिका बेहद ख़ास रही है. साथ ही कहा कि देश में इकलौता झारखण्ड ही है जहां जय हिंद के बाद जय झारखण्ड बोला जाता है और ये खुद में गर्व करने वाला पल है.
वहीं रजत जयंती समारोह को राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, डीसी रामनिवास यादव ने भी संबोधित किया. साथ ही समारोह में झारखण्ड के ऊंची उड़ान के लिए मंत्री के साथ अधिकारियों ने भी गुब्बारे का ढेर उड़ाया.









