पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा करवा चौथ का निर्जला व्रत, विधि-विधान से की पूजा-अर्चना
गिरिडीह में करवा चौथ को लेकर सुहागिन महिलाओं में उत्साह देखने को मिला. सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

NAXATRA NEWS
GIRIDIH:गिरिडीह में करवा चौथ को लेकर सुहागिन महिलाओं में उत्साह देखने को मिला. सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.
सबसे पहले सुहागिन महिलाओं ने अहले सुबह उठकर सास के हाथों का बना सरगी खाकर उपवास की शुरुआत की. इसके बाद हाथों में मेंहदी लगायी और इसके साथ ही पूजा की तैयारियों में जुट गईं.
शाम होते ही सभी सुहागिन महिलाएं लाल जोड़े में सोलह श्रृंगाार कर पूजा की थाली सजाकर सामूहिक रूप से भगवान शिव-पार्वती और करवा माता की मूर्ति बनाकर पूजा स्थल में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और पति की लंबी आयु की कामना की. इसके बाद पूजा की थाली को आपस में परिक्रमा कराई और महिलाओं ने लोकगीत भी गाया.
पूजा के बाद सुहागिन महिलाएं चांद निकलने के बाद चांद की पूजा के बाद छलनी से चांद को देखेंगी और इसके बाद पति को छलनी से देखने के बाद पति के हाथों से जल पीकर अपना उपवास खोलेंगी.और पारण करेंगी.
बता दें कि करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं को उनके पति द्वारा उपहार भी दिया जाता है.









