आज झारखंड सहित इन 5 राज्यों में माओवादियों का बंद! अलर्ट मोड पर पुलिस
माओवादियों ने आज झारखंड सहति 5 राज्यों में बंद बुलाया है. इसे देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड पर है. नक्सल प्रभावित सभी जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है साथ राज्य के सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

Jharkhand shutdown by Naxalites:आज बुधवार (15 अक्तूबर) को नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) ने झारखंड सहित पांच राज्यों में बंद बुलाया है. इससे पहले सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के विरोध में भाकपा माओवादियों ने इससे पहले 8 से 14 अक्तूबर तक प्रतिशोध सप्ताह मनाया था और इसके बाद 15 अक्टूबर 2025 को झारखंड सहित बिहार, बंगाल, असम, उत्तरी छत्तीसगढ़ में बंद का ऐलान किया था.
बता दें, प्रतिशोध सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने 10 अक्टूबर को सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाते हुए चाईबासा से सारंडा जंगल में आईईडी बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ के तीन जवान गंभीर रुप से घायल हुए थे जिसमें से एक जवान ''हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर'' इलाज के दौरान शहीद हो गए. सभी जवान सर्च ऑपरेशन में निकले थे जिन्हें नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद 11 और 12 अक्टूबर की रात नक्सलियों ने सारंडा इलाके में दो मोबाइल टावर को भी आग के हवाले कर दिया था.
इधर, नक्सलियों के झारखंड बंद बुलाए जाने पर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है.खास कर नक्सल प्रभावित इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है और चौकसी भी बढ़ा दी गई है. झारखंड के अभियान आईजी डॉ माइकल एस राज ने बताया है कि भाकपा माओवादियों के झारखंड सहित 5 राज्यों में बंदी के ऐलान को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान को भी और तेज कर दिया गया है. सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सभी संवेदनशील जगहों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.









