छठ पूजा के मद्देनजर किए गए बड़े बदलाव, बड़े वाहनों का प्रवेश होगा वर्जित
ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि अग्निशमन, एम्बुलेंस, न्यायिक कार्य और अन्य आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बड़ी गाड़ियों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

Naxatra News
सहरसा : छठ पर्व के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि अग्निशमन, एम्बुलेंस, न्यायिक कार्य और अन्य आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बड़ी गाड़ियों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
नए ट्रैफिक प्लान के तहत शंकर चौक के चारों ओर किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा. थाना चौक से शंकर चौक तक मार्ग वन-वे रहेगा. इसी तरह महावीर चौक से चांदनी चौक, दहलान चौक से गांधी पथ और प्रशांत मोड़ से बंगाली बाजार ढाला तक वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी. स्टेशन जाने वाले वाहनों को छूट दी गई है. तिवारी चौक से शंकर चौक तक ई-रिक्शा और निजी चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
मुख्य छठ घाटों जैसे मीर टोला, खादी भंडार, दहलान चौक, पूरा बाजार दुर्गा मंदिर और सब्जी मंडी के पास बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट लगाए गए हैं. यह व्यवस्था 27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से 28 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक लागू रहेगी.
वहीं भारी वाहन सिमरी बख्तियारपुर से बरियाही बाजार, पड़री पुल, चमेली बाग और बनगांव थाना मार्ग से होकर गुजरेंगे ताकि शहर में भीड़भाड़ न हो।
(रिपोर्ट : इंद्रदेव)









