मैथिली ठाकुर ने थामा भाजपा का दामन, कहा – चुनाव लड़ना नहीं, सेवा करना मकसद
बिहार की लोकगायिका और युवा आइकन मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली. पटना के होटल चाणक्य स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

बिहार चुनाव अपडेट :बिहार की लोकगायिका और युवा आइकन मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली. पटना के होटल चाणक्य स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
भाजपा में शामिल हुईं लोकगायिका मैथिली ठाकुर
25 वर्षीय मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली हैं. बचपन से ही संगीत में गहरी रुचि रखने वाली मैथिली ने सोशल मीडिया और रियलिटी शोज़ के ज़रिए राष्ट्रीय पहचान बनाई. उनकी लोकगीत और भजनों की शैली ने उन्हें बिहार की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बना दिया है.
भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी मैथिली को “युवा और सांस्कृतिक चेहरा” बनाकर पेश करना चाहती है. चर्चा है कि उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है, हालांकि पार्टी ने इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
कहा – राजनीति नहीं, समाजसेवा प्राथमिकता
सदस्यता ग्रहण के बाद मैथिली ने कहा, “चुनाव लड़ना मेरा लक्ष्य नहीं है. मैं पार्टी के निर्देशानुसार समाज की सेवा करना चाहती हूं.” भाजपा नेतृत्व का मानना है कि मैथिली जैसे युवाओं के आने से पार्टी को युवा और महिला मतदाताओं तक बेहतर पहुंच मिलेगी.
आरजेडी विधायक भरत बिंद भी शामिल
इसी कार्यक्रम में आरजेडी विधायक भरत बिंद ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. कैमूर जिले के भभुआ से विधायक रहे भरत बिंद ने 2020 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीता था.
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “भाजपा में लगातार नए लोग शामिल हो रहे हैं. आने वाले दिनों में महागठबंधन के और नेता एनडीए में आएंगे.”
सांस्कृतिक चेहरे से सियासी मंच तक
मैथिली ठाकुर के भाजपा में शामिल होने से मिथिला और आसपास के इलाकों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लोकगायिकी से मिली लोकप्रियता उन्हें राजनीति में कितनी मजबूती दिला पाती है.









