मधुबनी के आदर्श नगर में जलजमाव से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी
मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 के हजारों लोग कई महीनों से जलजमाव से परेशान हैं. समाहरणालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदर्श नगर मोहल्ला के लोग विकास से मरहूम हैं. नगर पालिका से नगर निगम बन गया बावजूद इसके आदर्श नगर मोहल्ला में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है.

NAXATRA NEWS
BIHAR:मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 के हजारों लोग कई महीनों से जलजमाव से परेशान हैं. समाहरणालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदर्श नगर मोहल्ला के लोग विकास से मरहूम हैं. नगर पालिका से नगर निगम बन गया बावजूद इसके आदर्श नगर मोहल्ला में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. मोहल्ला में ना तो सड़क है और ना ही नाला है. नगर निगम द्वारा कुछ नाला और सड़क बनाया गया जो घटिया निर्माण के कारण बनने के साथ ही पूरी तरह से टूट गया और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. जिसके कारण हर जगह जलजमाव रहता है. जलजमाव से बुजुर्ग, महिला और बच्चों को आवागमन में खासा परेशानी होती है. दर्जनों वाहन चालक और बच्चे जलजमाव और गड्ढे में गिरकर जख्मी हो गए हैं.
मोहल्ला वासियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा कुछ भी सुविधा नही दिया गया है, उसे सिर्फ टैक्स से मतलब है. साथ ही कहा कि नगर निगम लूट-खसोट का अड्डा बनकर रह गया है, जो भी काम हुआ है कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. वहीं जब इस मामले में मोहल्लेवासियों ने अपनी समस्या को लेकर नगर निगम में आवेदन दिया तो धमकियां मिलने लगीं.
वहीं जलजमाव की स्थिति से परेशान लोगों का कहना है कि यदि अब भी जलजमाव का निदान नहीं किया गया तो विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जाएगा.साथ ही मुख्य सड़क जाम कर दिया जाएगा.









