पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए लालू-राबड़ी और तेजस्वी, सीटों के बंटवारे पर राहुल गांधी से बातचीत !
लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के रवाना हो गए है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में वे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर राहुल गांधी से मुलाकात कर बातचीत करेंगे, इसके साथ ही सोमवार यानी कल दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में लैंड फॉर जॉब केस में वे सशरीर उपस्थित होंगे.

Naxatra News Hindi
Bihar Election 2025:RJD (राष्ट्रीय जनता दल) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव आज रविवार (12 अक्तूबर 2025) को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर काफी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आज तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर बातचीत करेंगे.
कल जमीन के बदले नौकरी मामले में कोर्ट में होना है पेश
इसके अलावे कल सोमवार (13 अक्तूबर 2025) को लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे. आपको बता दें, पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है जिसपर कल सीबीआई के विशेष जज द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. वहीं इस मामले में फैसले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने लालू यादव, रबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित सभी आरोपियों को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश है.
बेरोजगारी से मुक्ति पाएगी बिहार की जनता- तेजस्वी
वहीं, पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने सीट शेयरिंग पर कहा कि तकलीफ की कोई बात नहीं है सब कुछ सही है. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है उस परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि आगामी 14 नवंबर के बाद से बिहार की जनता बेरोजगारी से भी मुक्ति पाएगी.









