निरसा नया डंगा से श्री श्री 108 सूर्य मंदिर का विधिवत उद्घाटन को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
भव्य कलश यात्रा में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मखू सिंह सहित सचिव मनजीत सिंह सहित पूरे मंदिर कमेटी के लोग तथा ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहें.

बंटी झा / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:श्री श्री 108 सूर्य मंदिर का विधिवत उद्घाटन निरसा प्रखंड अंतर्गत खास निरसा के नया डांगा काली मंदिर परिसर में हुआ. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खास निरसा स्थित नया डांगा काली मंदिर परिसर में विगत कई वर्षों से निर्माणाधीन श्री श्री 108 सूर्य मंदिर जो पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया उसका आज विधिवत उद्घाटन किया गया. जिसमें 108 बालिकाएं अपने माथे पर कलश लेकर मंदिर परिसर से धूमधाम गाजे बाजे के साथ निकाला गया. मंदिर परिसर के पास स्थित खुदिया नदी से जाकर विशेष पूजा अर्चना कर और कलश में जल भरकर पैदल वापस मंदिर परिसर पहुंचा गया.
इस भव्य कलश यात्रा में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मखू सिंह सहित सचिव मनजीत सिंह सहित पूरे मंदिर कमेटी के लोग तथा ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहें. बताते चले कि यह सूर्य मंदिर विगत कई वर्षों से इसका निर्माण कार्य चल रहा था और धीरे-धीरे निर्माण कार्य पूरा हुआ यह मंदिर आज एक भव्य मंदिर के रूप में विकसित हुआ है नया डांगा काली मंदिर परिसर में जहां केंद्र पर मुख्य रूप से मां काली का भव्य मंदिर है.
वहीं इसके दोनों तरफ राम जानकी मंदिर तथा नवनिर्मित सूर्य मंदिर भी अब बनकर तैयार हो गया मंदिर परिसर में खासकर शाम के समय भव्य नजारा होता है जहां काफी दूर-दूर से लोग यहां पहुंचकर पूजा अर्चना कर अपने बच्चों तथा परिवार के संग घूमते हुए दिखते हैं. इस तरह का भव्य सूर्य मंदिर पूरे निरसा क्षेत्र में यह पहला साबित हो रहा है इसका आकर्षण काफी भव्य है तथा लोग इसकी तरफ आकर्षित होकर शाम के समय पूजा अर्चना में उपस्थित होते हैं .









