बाबा बैद्यनाथ मंदिर में JP नड्डा ने की पूजा-अर्चना, मौके पर मौजूद रहे BJP के कई बड़े नेता
देवनगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जेपी नड्डा ने पूजा अर्चना की. जहां उन्होंने भारत की खुशहाली और विश्व गुरू बनने की मनोकामना की, इस दौरान मौके पर झारखंड बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहें.

Deoghar: आज शनिवार (6 दिसंबर 2025) की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देवनगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ के मनोकामना लिंग की विधिवत पूजा-अर्चना की. बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन में मंत्रोच्चार के बीच तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें पूजा कराया. इसके बाद उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश कर मनोकामना लिंग का दर्शन कर जल अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने भारत की खुशहाली और विश्व गुरू बनने की कामना की.
मौके पर उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, गोड्डा लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व विधायक नारायण दास, पूर्व विधायक राज पलिवार, गंगा नारायण सिंह, डॉ राजीव रंजन, रीता चौरसिया, संतोष उपाध्याय, अधीर भैया, संजीव जजवाडे़, राकेश नरौने, सोमेश पंडित सहित कई बड़े नेता और अन्य लोग मौजूद रहें.
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जेपी नड्डा देवघर में नवनिर्मित भव्य बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद वे बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावे देवघर से ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड के गुमला और साहिबगंज कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे देवघर एम्स का भी दौरा करेंगे और इसके बाद वे देवघर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
रिपोर्ट- सुनील कुमार झा









