नरकटियागंज में जेपी नड्डा ने महागठबंधन पर बोला करारा हमला, "लालू परिवार सबसे भ्रष्टतम परिवार"
एनडीए गठबंधन समर्थित बीजेपी उम्मीदवार संजय पाण्डेय के पक्ष में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने नरकटियागंज हाई स्कूल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू-राबड़ी देवी के जंगल राज को लेकर जमकर निशाना साधा .

NAXATRA NEWS
Bihar Election 2025- बेतिया के नरकटियागंज विधानसभा के एनडीए गठबंधन समर्थित बीजेपी उम्मीदवार संजय पाण्डेय के पक्ष में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने नरकटियागंज हाई स्कूल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू-राबड़ी देवी के जंगल राज को लेकर जमकर निशाना साधा और लालू परिवार को सबसे भ्रष्टतम परिवार कहा. जेपी नड्डा ने लालू यादव पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि
लालू ने लाठी भिजवान,तेल पिलावन रैली कराया था अपना दहशत फैलाने के लिए.
जेपी नड्डा ने कहा कि लालू के शासन में IAS की पत्नी और बेटी के साथ दुष्कर्म होता था. डॉक्टर, इंजीनियर का मर्डर होता था. सीएम औक मंत्री आवासों में फिरौती की रकम वसूली जाती थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि
शहाबुद्दीन ने चंदा बाबू के दो बेटों को तेजाब से नहलाया था, लालू ने उसको एमपी बना दिया. अब उसके बेटे को टिकट दे दिया है, आरजेडी का डीएनए अभी भी नहीं बदला है.
उन्होंने कहा कि लालू को चारा घोटाले में 38 साल के सजा में बेल पर हैं, नौकरी के बदले जमीन लिया ये क्या नौकरी देंगे. आप लोग बच के रहो इनसे. लपूरा परिवार इनका बेल पर हैं. वहीं यादव समाज के लोगों को बताया कि लालू को आप यादवों की चिंता नहीं है, अपने परिवार की चिंता है. सोनिया और लालू को अपने बेटों-बेटियों को सेट करना है, लेकिन मोदी जी को देश की चिंता है.









