मोतिहारी में जेपी नड्डा का लालू परिवार पर हमला, कहा- लालटेन युग से LED युग लाने वाले को करें वोट
मोतिहारी के कल्याणपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. औऱ एनडीए को वोट देने की अपील की.

NAXATRA NEWS- मोतिहारी के कल्याणपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. औऱ एनडीए को वोट देने की अपील की.
Bihar Assembly Election 2025: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर में आयोजित बीजेपी प्रत्याशी सचिन्द्र प्रसाद सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. और बीजेपी प्रत्याशी सचिन्द्र प्रसाद सिंह के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान बड़ी संख्या में जेपी नड्डा को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं,समर्थकों और नेताओं की भीड़ लगी थी.
जेपी नड्डा ने एक बार फिर लालू और राबड़ी परिवार के जंगल राज की याद दिलाते हुए कहा कि एक समय था, जब जंगल राज में आम लोग कितने परेशान थे. घर से निकलना दुर्लभ था लोगों का. दिनदहाड़े अपहरण होता था ,रंगदारी आम बात थी और चारों तरफ अराजकता थी. लेकिन एनडीए की सरकार ने जंगल राज को खत्म किया है और लगातार हर व्यक्ति का विकास हुआ है. चाहे वो शिक्षा हो, रोजगार हो, रेलवे हो ,एयरपोर्ट हो या फिर कोई भी अन्य क्षेत्र. हर क्षेत्र में काम हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार और नीतियां बनाएगी और बिहार की जनता को इसका लाभ मिलेगा.
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. नीतीश कुमार ने लालटेन युद्ध से एलईडी युग में लाने का काम किया है. धकार से उजाला लाने का काम नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर लालटेन युग को खत्म किया है और एलईडी युग को लाया है.
वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी अब मोदी जी का अपमान करते-करते देश का अपमान करने लगे हैं. इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर का तो अपमान किया ही है. साथ में देश की महान सेना का भी अपमान किया है. राहुल गांधी घुसपैठियों के बल पर बिहार में सरकार बनाना चाहते थे, लेकिन चुनाव आयोग ने उनके सपने को तोड़ दिया है.
वहीं लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन्हें और राबड़ी देवी को बिहार में यादव का एक ही परिवार नज़र आता है और वो है उनका परिवार. बाकी किसी यादव की इन्हें चिंता नही है. उनकी भी चिंता हम ही करते हैं. लालू राज में क्या क्या होता था किसी से नही छिपा है. आपको शिल्पी गौतम कांड तो याद होगा ही,आपको साधु यादव की रंगदारी भी याद होगी. आपको लालटेन युग का भी याद आता होगा.









