घाटशिला उपचुनाव को लेकर JMM जोनल कमेटी की बैठक, प्रत्याशी सोमेश सोरेन भी मौजूद
घाटशिला उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रणनीतियां तैयार करने में जुट गई है. पार्टी ने जोनल कमेटी की बैठक बुलाई है जिसमें प्रत्याशी सोमेश सोरेन सहित पार्टी के कई बड़े नेता, विधायक मंत्री और कमेटी के सदस्य शामिल हुए हैं.

Ranchi: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा अब चुनावी रणनीतियां तैयार करने में जुट गई है. इस बीच आज शनिवार (18 अक्टूबर 2025) को घाटशिला के होटल में JN प्लेस में JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) जोनल कमेटी की बैठक बुलाई गई है. जिसमें उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. इस बैठक में घाटशिला उपचुनाव में JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन भी शामिल है.
जोनल कमेटी की इस बैठक में लोकसभा सदस्य जोबा माझी, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री दीपक बिरूआ, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक सुखराम उरांव, विधायक एमटी राजा, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और जोनल कमेटी के सदस्य, कार्यकर्ता, अधिकारी, पदाधिकारी भी उपस्थित हैं.
17 अक्टूबर को सोमेश सोरेन ने भरा नामांकन पत्र
आपको बता दें, बीते दिन शुक्रवार (17 अक्टूबर 2025) को उपचुनाव के लिए JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने अपना नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद रहे. नामांकन के बाद घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सोमेश सोरेन को जीत दिलाने की अपील की.









