गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर जेएमएम नेता पर लगा जबरन खरीद का आरोप
जेएमएम नेता और पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद पर टॉवर चौक स्थित जमीन को रिश्तेदारों के साथ मिलकर जबरन खरीदने का आरोप लगाया गया है.

गिरिडीह:जिले में एक बार फिर जमीन विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया है. जेएमएम नेता और पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद पर टॉवर चौक स्थित जमीन को रिश्तेदारों के साथ मिलकर जबरन खरीदने का आरोप लगाया गया है.
किसने लगाया है आरोप
यह आरोप टार्को मोबाइल दुकान के मालिक अनिल कंधवे ने लगाया है. उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार राजेंद्र कंधवे समेत अन्य लोग साजिश कर उनकी जमीन की जबरन रजिस्ट्री कराने की कोशिश कर रहे हैं. अनिल के अनुसार, इस पूरे प्रकरण में जेएमएम नेता शिवम आजाद की भूमिका संदिग्ध है.
अनिल ने कहा कि उनकी जमीन का अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है, फिर भी राजनीतिक दबाव में जबरन रजिस्ट्री कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मंगलवार या बुधवार को जमीन की रजिस्ट्री जबरन की गई, तो विवाद और बढ़ जाएगा. इस मामले की जानकारी उन्होंने डीसी और सदर एसडीएम को दे दी है.
देर शाम अनिल कंधवे अपने परिवार के साथ रजिस्ट्री कार्यालय भी पहुंचे, लेकिन उस समय कार्यालय का कामकाज बंद था.
वहीं, इस आरोप पर अनिल के भाई राजेंद्र कंधवे ने कहा कि उनका परिवार कई बार बंटवारे की बात कर चुका है, लेकिन अनिल इसके लिए तैयार नहीं हैं. इसलिए वे अपने हिस्से की जमीन बेचने के लिए स्वतंत्र हैं.
नहीं है किसी विवाद से कोई संबंध : शिवम आजाद
इस पर जेएमएम नेता शिवम आजाद ने सफाई देते हुए कहा कि वे एक जमीन कारोबारी हैं और केवल दस्तावेज देखकर सौदा करते हैं. किसी पारिवारिक विवाद से उनका कोई संबंध नहीं है.
फिलहाल मामला प्रशासन के संज्ञान में आ चुका है और दोनों पक्षों के बीच तनातनी जारी है.









