घाटशिला उपचुनाव में JMM की तरफ से सोमेश सोरेन को बनाया गया प्रत्याशी, तो बीजेपी ने बाबूलाल सोरेन को बनाया उम्मीदवार
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें, इससे पहले 2024 के चुनाव में रामदास सोरेन ने बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 22,446 मतों से हराया था. बीजेपी ने उन्हें इस बार के चुनाव में फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है.

Ghatshila by-election:घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने सोमेश सोरन को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कुछ ही देर में पार्टी इसका औपचारिक घोषणा करेगी. बता दें, बीजेपी ने आज ही 4 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया. इसमें बीजेपी ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया है.
JMM ने सोमेश सोरेन को बनाया अपना उम्मीदवार
आपको बता दें, JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) का सोहराय भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में केंद्रीय समिति की बैठक बुलाई गई है. जिसमें घाटशिला विधानसभा उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियां पर चर्चा की जा रही है. बैठक में पार्टी की ओर से घाटशिला उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के रुप में सोमेश सोरेन के नाम पर सहमति बनी है.
दिवंगत रामदास सोरेन के बड़े बेटे है सोमेश
बता दें, सोमेश सोरेन, JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के दिग्गज नेता और हेमंत सोरेन सरकार के स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता मंत्री रहे रामदास सोरेन के बड़े बेटे हैं. घाटशिला का सीट रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली पड़ा है. इस सीट पर आगामी 11 नवंबर को उपचुनाव होना है.
इससे पहले 2024 के विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन ने बीजेपी नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को 22,446 मतों से हराया था. जानकारी के लिए बता दें, घाटशिला अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है इस सीट पर 2009 और 2019 में भी रामदास सोरेन ने चुनाव दर्ज कर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.









