हेमंत सरकार के खिलाफ JLKM की पद यात्रा, गिरिडीह से रांची के लिए हुई रवाना
राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए JLKM की टीम गिरिडीह से रांची के लिए प्रस्थान हुई. इस दौरान पार्टी के सदस्यों ने कहा कि पिछले कई महीनों से राज्य के छात्रों को छात्रवृति हेमंत सरकार नहीं दें पा रही. बगैर छात्रवृति के छात्रों कि पढ़ाई का नुकसान हो रहा. उच्च पढ़ाई छात्रों का ठप है.

Giridih: जयराम महतो कि पार्टी JLKM के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार से डुमरी से पद यात्रा शुरू किया. इस दौरान पदयात्रा में पार्टी कि वरीय नेत्री पूजा महतो, नेता सुनील महतो, देवेंद्र महतो के साथ केंद्रीय कमेटी के सदस्य नागेंद्र चंद्रवंशी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
झारखण्ड सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए JLKM की टीम रांची के लिए प्रस्थान हुई. मौके पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि पिछले कई महीनों से राज्य के छात्रों को छात्रवृति हेमंत सरकार नहीं दें पा रही. बगैर छात्रवृति के छात्रों कि पढ़ाई का नुकसान हो रहा. उच्च पढ़ाई छात्रों का ठप है. और हेमंत सरकार मईया सम्मान बांट कर झारखण्ड को और कंगाल कर रही है.
जबकि हेमंत सरकार ने एलान किया था कि खतियान आधारित लोकल और नियोजन नीति को लागू किया जाएगा, और हेमंत सरकार इसमें भी विफल रही. हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए JLKM की टीम रांची के लिए रवाना हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









