बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हाई अलर्ट पर झारखंड पुलिस, बॉर्डर पर बढ़ाई गई निगरानी
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर है. दोनों राज्य के बॉर्डर पर पुलिस ने निगरानी कई गुना बढ़ा दी है. चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न हो इसे लेकर झारखंड पुलिस के नोडल पदाधिकारी सह IG अभियान माइकल राज ने सीमावर्ती जिलों के जिलाध्याक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक की.

Jharkhand police alert: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक जा रही है वैसे-वैसे झारखंड पुलिस दोनों राज्य के बॉर्डर पर निगरानी तेज करती जा रही है. लगातार बॉर्डर पर सुरक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न हो, इसे लेकर झारखंड राज्य सीमावर्ती जिले हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, गिरिडीह, गोड्डा, पलामू, कोडरमा, देवघर, साहेबगंज और दुमका के पुलिस अधीक्षकों के साथ शनिवार (18 अक्टूबर 2025) को झारखंड पुलिस के नोडल पदाधिकारी सह IG अभियान माइकल राज S. ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सीमा की सुरक्षा पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक के में IG अभियान माइकल राज ने बिहार और झारखंड के सीमावर्ती जिलों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त ऑपरेशन, अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट, आसूचना साझा करने, अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इसके अलावे, खासकर बिहार से सटे झारखंड के जिले में मिरर चेक पोस्ट सक्रिय करने, अंतर्राज्यीय वांछित अपराधियों/वारंटियों/ हिस्ट्रीशीटरों के बारे में संयुक्त रूप से आमसूचना साझा करते हुए वांछित कार्रवाई करने, सक्रिय अंतर राज्यीय संगठित अपराध और आपराधिक गिरोहों के सरगना सहित उनके सदस्यों और बिहार के वांटेड अपराधी जो झारखंड के रहने वाले है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.









