नगर निकाय चुनाव को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
झारखंड हाईकोर्ट में आज एक बार फिर नगर निकय चुनाव को लेकर हो रही देरी मामले में सुनवाई होगी. इस दौरान कोर्ट में मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार और अन्य अधिकारी कोर्ट में सशरीर उपस्थित रहेंगे.

Ranchi: नगर निकाय चुनाव को लेकर हो रही देरी पर झारखंड हाईकोर्ट में आज फिर से सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को सील बंद रिपोर्ट के साथ अधिकारियों की मौजूदगी का आदेश दिया था. वहीं आज सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार और अन्य अधिकारी कोर्ट में सशरीर उपस्थित रहेंगे.
बता दें, पूर्व पार्षद रोशनी खलखो और अन्य की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमें उन्होंने सरकार पर ट्रिपल टेस्ट के बहाने नगर निकाय चुनाव टालने का आरोप है वहीं उनकी इस याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 4 जनवरी 2024 को निर्देश दिया था कि राज्य में नगर निकाय चुनाव 3 हफ्ते के भीतर कराया जाएं. लेकिन कोर्ट के इस आदेश का आज तक अनुपालन नहीं हुआ. इसे लेकर ही रोशनी खलखो ने हाईकोर्ट का रुखकर अवमानना याचिका दायर की है.
जून 2020 से लंबित है 12 शहरी निकायों के चुनाव
आपको बता दें, झारखंड में 48 शहरी नगर निकाय हैं. इनमें से 12 शहरी निकायों के चुनाव 2020 जून से लंबित हैं, जबकि अन्य नगर निकायों का कार्यकाल 2023 अप्रैल में ही समाप्त हो चुका है.









