Ranchi में छठ के दौरान तालाबों डूबकर युवकों की मौत मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
छठ पर्व के दौरान रांची के तालाबों और डैम में डूबकर युवकों की मौत मामले का झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार और रांची नगर निगम से जवाब तलब किया है.

Ranchi: महापर्व छठ के दौरान मधुकम तालाब में एक युवक की मौत मामले को झारखंड हाईकोर्ट में गंभीरता से संज्ञान लिया है. मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार और रांची नगर निगम से जवाब तलब किया है. मामले में अब अगली सुनवाई के लिए 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) की तिथि निर्धारित की गई है. 
हाईकोर्ट ने दो अन्य युवकों के तालाब और डैम में डूबने से मौत मामले को भी स्वतः संज्ञान लिया है. कोर्ट ने कहा कि एक हफ्ते में तीन लोगों की मौत चिंता का विषय हैं इसपर प्रशासन को बताना होगा कि सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए थे.
बता दें, छठ पर्व के दौरान रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित मधुकम तालाब में सचिन नाम के एक युवक की डूबकर मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि वह छठ के चौथे दिन (28 अक्तूबर 2025) नहाने के लिए तालाब पहुंचा था लेकिन अनियंत्रित होकर वह तालाब में जा गिरा. लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. 
मामले की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद बीते रविवार को भी एक अन्य युवक की तालाब में डूबने से जबकि एक व्यक्ति की धुर्वा डैम में डूबकर मौत हुई है वहीं हाईकोर्ट ने रांची के तालाब और डैम में एक हफ्ते में ही तीन लोगों की मौत मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया है.









