झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को आज दी जाएगी विदाई, कल शपथ लेंगे नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति
झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रुप में कल 9 जनवरी को एमएस सोनक को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शपथ दिलाएंगे. वहीं, इससे पहले आज 8 जनवरी को वर्तमान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को विदाई दी जाएगी.

Ranchi News: झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान आज सेवानिवृत्त होंगे. इसे लेकर आज गुरुवार (8 जनवरी 2026) को हाईकोर्ट में फुल कोर्ट विदाई समारोह का आयोजन किया गया है. जहां उन्हें न्यायपालिका की ओर से सम्मानपूर्वक विदाई दी जाएगी. इस समारोह में सभी न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता और रजिस्ट्रार जनरल मौजूद रहेंगे.
MS सोनक बनेंगे झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस
वहीं, झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके जगह पर मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस एम. एस. सोनक (Mahesh Sharadchandra Sonak) झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रुप में नियुक्त होंगे. 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को लोक भवन में सुबह साढ़े 9 बजे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें गोपनीयता एंव पद की शपथ दिलाएंगे.
रिपोर्ट- यशवंत कुमार









