झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी ERO एवं उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज सभी जिले के ERO एंव उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वोटर आउटरीच प्रोग्राम चलाते हुए 2003 के मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची की पैतृक मैपिंग में तेजी लाएं.

Ranchi: राजधानी रांची स्थित निर्वाचन सदन में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी ERO एंव उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा है कि राज्य में वर्तमान मतदाता सूची के मतदाताओं का 2003 के मतदाता सूची से पैतृक मैपिंग का कार्य प्रगति पर है. इसे प्रमुखता में रखते हुए शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि कुछ विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के पैतृक मैपिंग के कार्य 70% पूरी कर ली गई है इन क्षेत्र के मतदाताओं के मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के क्रम में अधिक सुगमता हो सकेगी. वहीं जिन विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची की पैतृक मैपिंग अभी भी कम है वे इस कार्य में कार्य में तीव्रता लाने को लेकर वोटर आउटरीच प्रोग्राम चलाएं और पैतृक मैपिंग में तेजी लाएं.
समीक्षा बैठक में आगे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि मैपिंग के कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसे स-समय पूरा करना अनिवार्य है. इसके साथ-साथ राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते हुए उनके द्वारा BLA के नियुक्ति में तेजी लाने हेतु आग्रह करें. इससे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में आगामी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में और अधिक निष्पक्षता आ सकें.
मौके पर बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर सहित सभी जिले के ERO एंव उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहें.









