कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर झारखंड चैम्बर और डीजीपी के बीच अहम बैठक, 13 अक्टूबर को होगी ऑनलाइन मीटिंग
प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध नियंत्रण को लेकर झारखंड चैंबर की बैठक आयोजित की गई. पुलिस मुख्यालय में हुई इस बैठक में आपराधिक घटनाओं, साइबर क्राइम और ट्रैफिक व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.

रांची :प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और व्यापारिक वातावरण को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. पुलिस मुख्यालय में हुई इस बैठक में आपराधिक घटनाओं, साइबर क्राइम और ट्रैफिक व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार, 13 अक्टूबर को डीजीपी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय एक वृहद ऑनलाइन बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे. डीजीपी कार्यालय ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापारिक समस्याओं और सुझावों को स्थानीय चैम्बर के साथ बैठक कर संकलित करने को कहा है.
चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि इस पहल से प्रदेश में व्यापारियों को एक सुरक्षित वातावरण मिलेगा और प्रशासन से समन्वय बेहतर होगा. बैठक के दौरान राज्य में बढ़ते साइबर अपराध पर चिंता जताई गई और बैंकों की जवाबदेही तय करने की मांग की गई. डीजीपी ने जल्द ही साइबर अपराध और बैंकिंग सुरक्षा पर विशेष सेशन आयोजित करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि आईटी एक्ट की धारा 46 के तहत पीड़ितों को मुआवजा देने का प्रावधान है.
राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर भी चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष राम बांगड़, प्रवीण लोहिया, सह सचिव नवजोत अलग और रोहित पोद्दार शामिल थे.









