CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 8 दिसंबर को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक
आगामी 8 दिसंबर 2025 (सोमवार) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में सरकार राज्य हित में कई बड़े निर्णय और कई अहम प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा सकती है.

Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आगामी 8 दिसंबर 2025 (सोमवार) को झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद दोपहर 2 बजे आयोजित होगी. कैबिनेट की इस बैठक में सरकार, राज्य के हित में कई बड़े निर्णय और कई अहम और महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा सकती है.
आपको बता दें, झारखंड कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एंव निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से अधिसूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि ''मंत्रिपरिषद् की बैठक, सोमवार, दिनांक 08 दिसम्बर 2025 को अपराह्न 02:00 बजे या विधान सभा की बैठक के तुरंत बाद जो भी बाद में हो, से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन )स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.''









