कल से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
झारखंड विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें सीएम हेमंत, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, आरजेडी विधायक दल के नेता, जेडीयू नेता सरयू राय, आजसू नेता तिवारी महतो शामिल होंगे.

Ranchi: कल शुक्रवार (5 दिसंबर 2025) से झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का शुभारंभ होगा. यह सत्र 5 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक चलेगा. वहीं सदन की कार्यवाही व्यवस्थित ढंग से चलाने को लेकर आज विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में होगी. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेताप्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी इसके अलावे आरजेडी विधायक दल के नेता, जेडीयू के सरयू राय और आजसू पार्टी के तिवारी महतो शामिल होंगे.
वहीं इसस पहले बुधवार को हुई हाईलेवल मीटिंग में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है. उन्होंने सभी विभागों को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शीतकालीन सभ को व्यवस्थित और सुचारू और प्रभावी बनाने की जिम्मेदारी सभी विभागों की है. आपको बता दें, झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिवसीय होगी. सत्र के दौरान सरकार अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश करेंगी.
शाम 4 बजे CM की अध्यक्षता में होगी महागठबंधन की बैठक
इसके अलावा एटीआई में आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में महागठबंधन की अहम बैठक भी बुलाई गई है जिसमें विधानसभा सत्र को लेकर कई मुद्दों पर रणनीतियां और विपक्ष को जवाब देने तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही झारखंड कांग्रेस ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.









