जेडीयू सांसद गिरिधारी के बेटे की राजनीतिक एंट्री, बेलहर में 'तीर बनाम लालटेन' की होगी जंग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी पारा चढ़ने लगा है. शुक्रवार को बांका के जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव के छोटे बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन ने आरजेडी का दामन थाम लिया है.

NAXATRA NEWS
BIHAR:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी पारा चढ़ने लगा है. शुक्रवार को बांका के जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव के छोटे बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन ने आरजेडी का दामन थाम लिया है. तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है.
चाणक्य को बेलहर सीट से आरजेडी का उम्मीदवार बनाने की पूरी संभावना जतायी जा रही है. वहीं गिरिधारी यादव ने साफ किया है कि वे नीतीश कुमार और जेडीयू के साथ हैं, जबकि बेटा अपने फैसलों में स्वतंत्र है.
वहीं गिरिधारी यादव के बेटे का आरजेडी में शामिल होना बांका जिले में नया राजनीतिक समीकरण बना सकता है.
बता दें कि बेलहर सीट पर मौजूदा विधायक मनोज यादव (जेडीयू) और अब युवा चेहरे चाणक्य (आरजेडी) के बीच हाईवोल्टेज टक्कर तय है. 27 वर्षीय चाणक्य लंदन में पढ़ाई कर हाल ही में लौटे हैं और उन्हें आरजेडी में “नए दौर का युवा चेहरा” माना जा रहा है.
बेलहर की जातीय और राजनीतिक जटिलताओं के बीच पिता-पुत्र की अलग राहें ना सिर्फ स्थानीय बल्कि जिला-स्तरीय राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकती हैं.









