जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप: "बीजेपी कर रही है उम्मीदवारों की ख़रीद-फरोख़्त"
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि दानापुर से जन सुराज उम्मीदवार अखिलेश कुमार नामांकन करने जा रहे थे, लेकिन बीजेपी नेताओं ने उन्हें रोक लिया. PK ने कहा कि डराने-धमकाने से चुनाव नहीं रुकेंगे, जन सुराज मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

BIHAR ELECTION 2025
दानापुर में उम्मीदवार को ‘गायब’ कराया गया?
PK ने दानापुर विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए बताया कि वहां से जन सुराज के उम्मीदवार अखिलेश का अचानक नामांकन नहीं हुआ. "अखिलेश कुमार उर्फ़ मुटूर शाह सिंबल लेकर निर्वाचन कार्यालय तक गए थे, लेकिन वहां नहीं पहुंचे. बाद में पता चला कि वे बीजेपी के बड़े नेताओं, गृह मंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी से मिल रहे थे."
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अखिलेश को अपने पास बैठा रखा था ताकि वह नामांकन न कर सकें.
"हम डरने वाले नहीं" – PK का ऐलान
प्रशांत किशोर ने कहा कि चाहे बीजेपी उनके कितने भी उम्मीदवार खरीद ले, जन सुराज मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा, "हम महागठबंधन नहीं हैं। हमें किसी का सहारा नहीं चाहिए।"
PK ने व्यंग्यात्मक लहज़े में कहा, "एक कहावत है, गुस्से से डर नहीं लगता, प्यार से लगता है. बीजेपी से हमें डर नहीं लगता क्योंकि बुरे आदमी से नहीं, अच्छे आदमी से डर लगता है."









