जमुआ गोली-बमकांड: जमीन माफिया सन्नी रायण के तीन गुर्गे गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार
गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र में जमीन माफिया सन्नी रायण के तीन सहयोगियों को पुलिस ने बमबाजी व फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी सन्नी रायण और विशाल मंडल अब भी फरार हैं. पुलिस दोनों की कुर्की-जब्ती की तैयारी में जुटी है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए जमुआ गोली और बमबाजी कांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. वरीय अधिकारियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर जमुआ थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम छापेमारी कर कथित जमीन माफिया सन्नी रायण के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बारीक खान, पांडेडीह के राजेश दास और शीतलपुर निवासी सोनू राम शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, जमीन के रैयत अखिलेश्वर सिन्हा के आवेदन पर दर्ज मामले में तीनों को गोली और बमबाजी में नामजद आरोपी बनाया गया था. तीनों आरोपी कथित रूप से सन्नी रायण गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं. गिरफ्तारी के तुरंत बाद जमुआ पुलिस ने किसी प्रकार की पैरवी या दबाव से बचने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इस मामले के दो प्रमुख आरोपी, विशाल मंडल और सन्नी रायण, अभी भी फरार हैं. दोनों पर कई जमीन कब्जा मामलों में शामिल रहने के आरोप लंबे समय से लगते रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कई बार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर दोनों पुलिस को खुली चुनौती भी देते रहे हैं.
पुलिस महकमे में चर्चा है कि दोनों की गिरफ्तारी अब प्राथमिकता है. अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आवश्यकता पड़ने पर कोर्ट से कुर्की-जब्ती का वारंट लेकर कार्रवाई की जाएगी. तीन विशेष टीमों के गठन के बावजूद अभी तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)









