जमुआ विधायक मंजू कुमारी का आरोप - जिला प्रशासन के संरक्षण में चल रही हैं 23 अवैध पत्थर खदानें
जमुआ विधायक डॉक्टर मंजू कुमारी ने प्रेसवार्ता कर गिरिडीह जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जमुआ और देवरी क्षेत्र में 23 अवैध पत्थर खदानें प्रशासन के संरक्षण में चल रही हैं. विधायक ने पुलिस थानों और खनन विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने की बात भी कही.

NAXATRA NEWS
GIRIDIH: गिरिडीह में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जमुआ विधायक डॉक्टर मंजू कुमारी ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जमुआ और देवरी में 23 पत्थर खदान अवैध रूप से संचालित हो रही हैं. उनके साथ भाजपा नेता हरमिंद्र सिंह बग्गा, आदित्य यादव और संदीप देव भी मौजूद थे.
विधायक ने कहा कि उन्होंने खनन पदाधिकारी डीएमओ सत्यजीत सिंह से इस संबंध में बात की, लेकिन डीएमओ ने अवैध खदानों की जानकारी होने से इनकार कर दिया. विधायक के अनुसार, यह स्वयं इस बात का प्रमाण है कि संबंधित पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से अनजान हैं या जानबूझकर मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे पदाधिकारी अपने पद पर बने क्यों हुए हैं?
डॉ. मंजू कुमारी ने कहा कि दलिया गांव में पत्थर खदान में हाल ही में गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन जिला प्रशासन ने केवल खानापूर्ति वाली कार्रवाई की. उन्होंने दावा किया कि ये घटनाएं नई नहीं हैं और लगातार हो रही हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन की शह पर अवैध खदानें फल-फूल रही हैं. इससे न सिर्फ कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि राज्य सरकार को राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है.
उन्होंने जमुआ और देवरी थाना क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया. विधायक ने चेतावनी दी कि वह विधानसभा में यह मामला उठाएंगी और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगी.
(रिपोर्ट मनोज कुमार पिंटू)









