JAC Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा का एग्जाम डेटशीट जारी, यहां से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड !
JAC की ओर से 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, 10वीं की परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी 2025 और 12वीं की परीक्षा 3 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.

JAC Board 10th-12th Exam 2026: जैक बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें, JAC (झारखंड एकेडमिक काउंसि) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एग्जाम डेटशीट जारी कर दिया है. जिसके अनुसार, परीक्षा 3 फरवरी 2026 से शुरू हो जाएगी. इसमें मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू लेकर 17 फरवरी तक जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा 3 फरवरी शुरू होगी जो 23 फरवरी 2026 तक चलेगी.
परीक्षा दो अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा शुरू होने के पूर्व परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा. 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी इस बात का ध्यान जरूर दें. दरअसल, पहली पाली में सुबह 9:45 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक 10वीं की परीक्षा होगी. और दूसरी पाली में 12वीं परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.
इन डेट्स में संपन्न होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
10वीं और 12वीं की लिखित (थ्योरी) परीक्षा के बाद JAC प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट का आयोजन करेगा. जो 24 फरवरी 2026 से लेकर 7 मार्च 2026 तक संपन्न करा लिया जाएगा. इसके बाद, इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स 25 फरवरी से 9 मार्च के बीच अपलोड किए जाएंगे.
इस तिथि से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी 16 जनवरी और 12वीं के परीक्षार्थी 17 जनवरी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को JAC का आधिकारिक वेबसाइट jacexamportal.in विजिट करना होगा. इसके बाद वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. आपको बता दें, परीक्षा के दौरान मैट्रिक एग्जाम में प्रश्न पत्र आंसर शीट के साथ ही जुड़कर आएगा. वहीं, 12वीं की परीक्षा में प्रश्न पत्र और आंसर शीट अलग-अलग परीक्षार्थियों को दिया जाएगा. जबकि परीक्षा के संपन्न होने के बाद एग्जाम रिज़ल्ट अप्रैल महीने के अंत तक आने की संभावना है.
नीचें देखें 10वीं और 12वीं एग्जाम का शेड्यूल










