देवघर में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय शिव कथा, 14 से 20 नवंबर तक आस्था चैनल पर सीधा प्रसारण
देवघर में सिहोर वाले अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी महाराज की सात दिवसीय शिव कथा 14 से 20 नवंबर तक हथगढ़ मैदान में होगी. विट्ठल सेवा समिति के तत्वावधान में हो रहे इस आयोजन में किसी प्रकार का चंदा नहीं लिया जा रहा है. कथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर किया जाएगा.

देवघर में श्रद्धा और भक्ति का महापर्व एक बार फिर गूंजने वाला है. सिहोर वाले अंतरराष्ट्रीय शिव कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा आगामी 14 से 20 नवंबर तक शहर के हथगढ़ मैदान में सात दिवसीय शिव कथा का आयोजन किया जाएगा. विट्ठल सेवा समिति सिहोर-देवघर के तत्वावधान में आयोजित इस कथा के लिए हथगढ़ और बांधडीह के तीन लाख वर्गफीट क्षेत्रफल में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. समिति के पदाधिकारी व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सक्रिय हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं.
आयोजन समिति के व्यवस्था प्रमुख महेश प्रसाद राय ने बताया कि कथास्थल पर विशाल पंडाल के साथ भोजनालय, विश्रामालय और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. आयोजन समिति के अध्यक्ष एस.के. तिजारावाला, व्यवस्था प्रमुख महेश प्रसाद राय और सचिव सूरज झा के नेतृत्व में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. महेश प्रसाद राय ने बताया कि कथा स्थल को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा और पुलिस, जिला प्रशासन तथा नगर निगम से सहयोग लिया जाएगा.
उन्होंने स्पष्ट किया कि विट्ठल सेवा समिति द्वारा किसी प्रकार का चंदा या आर्थिक सहयोग नहीं लिया जा रहा है. हालांकि, श्रद्धालु समिति की अनुमति के बाद अनाज दान कर सकते हैं. कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव के भी शामिल होने की संभावना जताई गई है.
कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 4 बजे या शाम 4 से 7 बजे तक आयोजित होने की संभावना है. इस दौरान कथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर किया जाएगा. सात दिवसीय कथा के दौरान 10 लाख रुद्राक्ष माला और बेलपत्र का वितरण किया जाएगा तथा अनवरत भंडारा चलेगा. यह आयोजन द्वादश ज्योतिर्लिंग श्रृंखला के अंतर्गत बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में आयोजित हो रहा है.









