फरार जमीन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश: गिरिडीह पहुंचे आईजी सुनील भास्कर ने जताई नाराजगी
गिरिडीह पहुंचकर आईजी सुनील भास्कर ने जमुआ कांड पर कड़ी नाराज़गी जताई. तीन फरार जमीन माफियाओं की गिरफ्तारी में देरी पर उन्होंने जमुआ थाना पुलिस को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि तुरंत कुर्की-जब्ती कर कार्रवाई तेज की जाए. तीनों आरोपियों पर इनाम घोषित करने की भी बात कही.

JHARKHAND (GIRIDIH): पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुनील भास्कर मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे और न्यू समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में दो घंटे तक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में एसपी डॉ. विमल कुमार, एएसपी सुरजीत कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान जमुआ के कारोडीह में जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जमीन माफियाओं द्वारा की गई फायरिंग और बम विस्फोट की घटना पर विस्तृत चर्चा हुई.
आईजी ने घटना के बाद भी मुख्य आरोपी सन्नी रायण, विशाल मंडल और राजा खोरा के अब तक फरार रहने पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने जमुआ थाना पुलिस से सख्त लहजे में कहा कि अगर गिरफ्तारी नहीं हो रही है, तो तीनों फरार जमीन माफियाओं की कुर्की-जब्ती तुरंत शुरू की जाए और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों पर इनाम घोषित किया जाएगा और उनका राजनीतिक प्रभाव गिरफ्तारी में बाधा नहीं बनेगा.
आईजी ने जिले में अनुसंधान में लापरवाही पर 142 पुलिस पदाधिकारियों का वेतन रोके जाने का भी जिक्र किया और कहा कि समय पर रिपोर्ट नहीं देने वालों पर कार्रवाई तय है. वहीं, साइबर अपराध पर गिरिडीह पुलिस के कार्यों की सराहना की और कहा कि जेल से छूटे अपराधियों पर संपत्ति सहित सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए.
रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू









