गिरिडीह कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई इंदिरा गांधी की जयंती, नेताओं ने कहा - आयरन लेडी का कार्यकाल अविस्मरणीय
इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर गिरिडीह कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त मौके पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान हुए अविस्मरणीय घटनाओं को भी याद किया गया.

NAXATRA NEWS
GIRIDIH: भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती बुधवार को गिरिडीह कांग्रेस कार्यालय में पूरे उत्साह से मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष सतीश तेडिया के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर आयोजन की शुरुआत की गई.
आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी के कार्यकाल और उस दौरान हुए अविस्मरणीय घटनाओं का जिक्र करते हुए नेताओं ने संबोधन के दौरान कहा कि उनके योगदान को भूल पाना असंभव है. इंदिरा गांधी की नेतृत्व क्षमता को भी याद किया गया.
बता दें कि उनके कार्यकाल के दौरान ही बैंकों का राष्ट्रीयकरण और पाकिस्तान से अलग कर बांग्लादेश का निर्माण सहित कई विशेष घटनाएं हुई थी.
उक्त कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद शमीम, निज़ाम अंसारी, धनंजय सिंह, पोरेशनाथ मित्रा, गौतम सिंह, सीताराम पासवान, जय किशोर प्रसाद, साबिर खान, सरफराज अंसारी समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ताओं की मौजूदगी थी.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)









