भारत की बेटियों ने फिर रचा इतिहास ! भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब
पहली बार आयोजित ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर ली है. कोलंबो में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम का मुकाबला नेपाल टीम से हुई जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से नेपाल को धूल चटा दी.

Indian Blind Women's Team Won T20 Blind World Cup: भारत की बेटियों ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है. पहले विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है. रविवार (23 नवंबर 2025) को कोलंबो के पी सरवनमुट्टू स्टेडियम में पहली बार विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ जिसमें भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया.
फाइनल मैच में टीम इंडिया का मुकाबला नेपाल टीम के साथ हुई. जिसमें नेपाल टीम ने भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट दिया था जिसे टीम इंडिया ने 12.1 ओवर में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया और नेपाल टीम को 7 विकेट से हार दिलाते हुए खिताब अपने नाम किया. खास बात तो यह रही कि भारतीय टीम ने एक भी मैच में नहीं हारी और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी मुकाबले में अपना दबदबा दिखाया.
बता दें, विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन पहली बार किया गया था जिसके पहले ही संस्करण में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास रच लिया. यह जीत भारत के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि भारतीय टीम ने करीब 3 हफ्ते पहले ही साउथ अफ्रीका को हराकर महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीता था. ये दोनों जीत यह दिखाती है कि महिलाओं का क्रिकेट भारत में अब काफी लोकप्रिय हो गया है.
कोलंबो में खेले गए ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सहित कुल कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका की टीमें शामिल थीं. इस टूर्नामेंट का आगाज नई दिल्ली में 11 नवंबर 2025 को हुआ था, जिसकी कुछ शुरुआती मैच बेंगलुरु में खेले गए थे. इसके बाद नॉकआउट मैच के मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित हुए.









