IND-SA 3rd ODI LIVE: टूटा टॉस के हारने का सिलसिला, निर्णायक मुकाबला.. किसके सर सजेगा जीत का ताज?
विशाखापत्तनम में तीसरे व अंतिम ODI में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, 20 मैचों की टॉस-हार का सिलसिला टूटा. निर्णायक मुकाबले में भारत ने वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को शामिल किया, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने चोटिल खिलाड़ियों के स्थान पर रिकेल्टन और बार्टमैन को मौका दिया.

IND-SA 3rd ODI: विशाखापत्तनम में चल रहे तीसरे व अंतिम वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लगातार 20 मैचों में टॉस के हारने का सिलसिला अब जाकर टूटा. आखिरी मुकाबले में टीम में एक बदलाव किया गया है. भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है. फिलहाल तीन मुकाबलों की यह सीरीज 1-1 के बराबर पर है. रांची में खेले गये पहले वनडे में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी जबकि रायपुर में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज का मुकाबला फाइनल होगा. जीतने वाली टीम इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.
वांशिगटन सुंदर की जगह मौका दिया गया है स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को. वहीं साउथ अफ्रीका ने भी कुछ बदलाव किए हैं. नांद्गे बर्गर और टोनी डी जोरजी इंजरी के चलते चयन के लिए अनुपलब्ध थे. उनकी जगह क्रमश: तेज गेंदबाज ओटीनील बार्टमैन और बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को मौका मिला.
Live Update:
03:00 PM - ताजा स्कॉर के अनुसार साउथ अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं. कप्तान बवूमा 64 गेंदों पर 45, वहीं डीकोक 54 गेंदों पर 62 रन के निजी स्कॉर के साथ क्रीज पर बने हुए हैं.
03:05 PM - साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान आउट. रविंद्र जाडेजा की गेंद पर अफ्रीकी कप्तान गंवा बैठे अपना विकेट. बावुमा धीमे खेलने के बाद आउट हो गए. 93ks की गेंद आम तौर पर धीमी लग रही थी. गेंद लेंथ पर थोड़ी वाइड फेंकी गई थी, बावुमा ने छोटा सा कदम आगे बढ़ाया और ऊपरी शरीर से उसे मारने की कोशिश की. बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे कोहली के पास चली गई. वहीं डीकोक अभी भी 77 रन बनाकर क्रीज पर तैनात हैं.

03:31 PM - Matthew Breetzke 23 गेंदों में 24 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार बने. कृष्णा ने उन्हें LBW आउट किया. वहीं दूसरी छोर पर बने हुए हैं डीकोक - जो 93 रन के स्कॉर पर खेल रहे हैं.
03:34 PM - Prasidh Krishna का ही अगला शिकार बने Aiden Markram. जो तीन गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही बना पाए.
03:36 PM - क्विंटन डीकोक का शतक - 80 गेंदों पर जड़ दिए 100 रन.

04:00 PM - सेट बल्लेबाज डीकोक को Prasidh Krishna ने चलता किया. 89 गेंदों पर 106 रन बनाकर स्टंप आउट हुए.
04:26 - Dewald Brevis 29 (29) रन बनाकर हुए आउट. कुलदीप यादव की गेंदबाजी में रोहित शर्मा को थमा बैठे आसान सा कैच.
04:29 PM - Jansen OUT - 15 ball पर 17 run बनाकर बने कुलदीप का शिकार.
भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, रयान रिकेल्टन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन.









