गिरिडीह जेएमएम महानगर समिति की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर, वार्ड कमेटी बनाने का निर्णय
गिरिडीह में जेएमएम महानगर समिति की बैठक में संगठन को मजबूत करने और वार्ड स्तर तक पहुंच बढ़ाने पर चर्चा हुई. बैठक में एक सप्ताह के भीतर मतदान केंद्रों पर बीएलओ सूची उपलब्ध कराने और वार्ड कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया.

Naxatra News
गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की गिरिडीह महानगर समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राकेश कुमार रॉकी सिंह ने की. इसमें जाकिर हुसैन, नौशाद अहमद चांद, बृजमोहन तुरी, राकेश गुप्ता, मुमताज़ आलम सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया. अध्यक्ष राकेश कुमार रॉकी सिंह ने कहा कि पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाना समय की जरूरत है ताकि आगामी चुनावों में पार्टी की पकड़ और मजबूत हो सके. उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे जनता से सीधा संवाद स्थापित करें और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं.
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि आने वाले एक सप्ताह के भीतर सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ (BLO) को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी ताकि किसी भी मतदान केंद्र पर भ्रम या गड़बड़ी की स्थिति उत्पन्न न हो.
इसके अलावा सदस्यता अभियान को तेज करने और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर भी विशेष चर्चा की गई. संगठन विस्तार के हिस्से के रूप में हर वार्ड में नई कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया, जिससे स्थानीय स्तर पर पार्टी की गतिविधियों को गति दी जा सके.
बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने मिलकर संकल्प लिया कि जेएमएम की नीतियों और सिद्धांतों को जनता तक पहुंचाने के लिए एकजुट होकर कार्य किया जाएगा, ताकि गिरिडीह में पार्टी की स्थिति और सुदृढ़ हो सके.









