झारखंड कैबिनेट की बैठक में हेमंत सरकार ने 13 अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर
झारखंड कैबिनेट की बैठक में सरकार ने सोमवार (3 नवंबर 2025) को घाटशिला उपचुनाव के लिए निधि स्वीकृत, VIP/VVIP हेलीकॉप्टर सेवा का विस्तार, कैंबो मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना को मंजूरी सहित कुल 13 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई.

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार (3 नवंबर 2025) को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें सरकार ने घाटशिला उपचुनाव के लिए निधि स्वीकृत, VIP/VVIP हेलीकॉप्टर सेवा का विस्तार, कैंबो मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना को मंजूरी सहित कुल 13 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई. बता दें, यह बैठक राजधानी रांची के धुर्वा स्थित झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की गई.
बैठक में इन प्रस्तावों पर दी गई मजूंरी
★ कैम्बो मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की स्वीकृति- रांची के मांडर और चान्हो प्रखंड के आंशिक भू-क्षेत्र में भूमिगत पाइप लाइन के जरिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 236,20,81,000 रुपए (दो सौ छत्तीस करोड़ बीस लाख इक्यासी हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ घाटशिला उपचुनाव के लिए निधि स्वीकृत- 45-घाटशिला (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के संचालन हेतु रू० 7,84,00,000/-(सात करोड़ चौरासी लाख) मात्र झारखण्ड आकस्मिकता निधि से अग्रिम के तौर पर प्राप्त करने एवं निकासी के प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद् की मंजूरी.
★ VIP/VVIPs के सरकारी उड़ान कार्यक्रम का विस्तार - राज्य के VIP/VVIPs के सरकारी उड़ान कार्यक्रम को संपादित करने हेतु 2+5 Seater Twin Engine Bell-429 Helicopter की वर्तमान सेवा को (समान दर एवं शत्तों के साथ) आगामी 06 (छः) माह के लिए विस्तारित करने के प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई.
★ डॉ. रंजीत प्रसाद के अपील पर निर्णय- ईटकी आरोग्यशाला के तत्कालीन अधीक्षक, ईटकी-सह-निदेशक, एसटीडीसी डॉ रंजित प्रसाद के अपील अभ्यावेदन पर निर्णय की स्वीकृति दी गई.
★Allied & Healthcare Council Rules 2025 को स्वीकृति- Jharkhand State Allied and Healthcare Council Rules, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई.
★ राज्य के 2 अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी को राहत
अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को झारखंड आवास बोर्ड की ओर से निःशुल्क आवंटित भूखंड का निबंधन में मुद्रांक और निबंधन शु:ल्क से विमुक्ति की स्वीकृति दी गई.
★ दुमका जिलान्तर्गत "बरमसिया पीडब्लूडी पथ से शहरघाटी पथ (कुल लम्बाई-8.130 किमी) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टींग एवं R&R सहित) हेतु रू० 44,93,31,800/- (चौवालीस करोड़ तिरानबे लाख एकतीस हजार आठ सौ रूपये) मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ दुमका अन्तर्गत "करमाटांड (PWD Road) से भोगतानडीह (PWD Road) पथ (कुल लम्बाई 7.775 किमी) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य (पुल कार्य, भू-अर्जन, R&R, युटिलिटी शिफ्टींग एवं वृक्षारोपण सहित)" हेतु रू० 35,81,42,200/- (पैंतीस करोड़ एक्यासी लाख बयालीस हजार दो सौ रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अन्तर्गत सहयोग राशि 1.30 लाख (IAP)/1.20 लाख (Non-IAP) में वृद्धि कर सहयोग राशि 2.00 लाख किये जाने एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य में वृद्धि किये जाने की स्वीकृति दी गई.
★ झारखंड हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका W.P. (S) No. 6611 of 2018, विनोद लकड़ा और अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य के याचिका-कर्ताओं को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड के तत्समय आदेश-सह पठित-ज्ञापांक 2667 दिनांक 10.11.2012 द्वारा ग्रेन गोला चौकीदार से प्रखंड कल्याण पर्यवेक्षक के पद पर प्रोन्नति के फलस्वरूप वेतनमान 5200-20200, G.P. 1900/- के स्थान पर 5200-20200, G.P. 2400/- अनुमान्य करने की स्वीकृति दी गई.
★षष्ठम झारखण्ड विधानसभा का तृतीय (मानसून) सत्र (दिनांक 01.08.2025 से 04.08.2025 तक और दिनांक 22.08.2025 से 28.08.2025 तक) के सत्रावसान हेतु मंत्रिपरिषद की स्वीकृति दी गई.
★ "झारखण्ड राज्य बहुद्देशीय कर्मी (Multi Purpose Staff) संवर्ग (भर्ती एवं सेवाशर्तें) नियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई.
★ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभागान्तर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पोलिटेकनिक/राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों के दिनांक-01.01.2016 के पूर्व सेवानिवृत/मृत सरकारी शिक्षकों के पेंशन/पारिवारिक पेंशन पुनरीक्षण की स्वीकृति दी गई.









