इको पार्क प्रकरण मामले में JLKM नेताओं का प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा, शहर में निकाला प्रतिवाद मार्च
गिरिडीह में कुछ रोज पहले इको पार्क में पर्यटकों के साथ मारपीट का एक वाकिया सामने आया. जो पार्किंग शुल्क को लेकर किया गया था. इसपर प्रशासन के सुस्त रवैए के खिलाफ गुस्सा प्कट करते हुए JLKM नेताओं द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला गया.

JHARKHAND (GIRIDIH): इको पार्क का लुत्फ़ लेने आए पर्यटकों के साथ पार्किंग शुल्क के बहाने हुए मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया. इस दौरान गिरिडीह के बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार के साथ बगोदर के पूर्व विधायक बिनोद सिंह के खिलाफ निकले प्रतिवाद मार्च में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई.
प्रतिवाद मार्च जयराम महतो के दल JLKM (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) द्वारा बगोदर बाजार में निकाला गया. JLKM के इस प्रतिवाद मार्च में पूर्व विधायक और थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. दल के सभी नेताओं ने थाना प्रभारी पर पूर्व विधायक के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. कहा कि इको पार्क में शुल्क वसूली के नाम पर मनमानी की जा रही है, जिससे संबंधित दोषियों के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने ही उनके खिलाफ कार्रवाई के बजाय उल्टा काउंटर केस कर दिया.
इस दौरान नेताओं द्वारा कहा गया कि इससे जाहिर होता है कि थाना प्रभारी पर पूर्व विधायक का दबाव है. इधर प्रतिवाद मार्च ने पूरे बगोदर का दौरा किया, जो बस पड़ाव पहुंच कर समाप्त हुआ. जिसके बाद नुक्कड़ सभा के जरिए JLKM के नेताओं का गुस्सा जाहिर किया गया.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / अशोक यादव









