नवविवाहिता की मौत मामले में पुलिस हिरासत में पति, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत मामले में पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है. मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वे लगातार दहेज की मांग कर रहे थे पति ने कहा था हमें लड़की पसंद नहीं है.

Ranchi Crime: राजधानी रांची में नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत मामले में परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए है. मृतिका के परिजनों (माता-पिता) का कहना है कि ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे वे उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे. आपको बता दें, यह पूरा मामला लोअर बाजार थाना इलाके स्थित रमजान कॉलोनी का है जहां बीती रात (15 दिसंबर 2025, सोमवार) को नवविवाहिता महिला की संदेहास्पद मौत हुई है.
इधर, इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विवाहिता के पति को हिरासत में लिया है. जिससे पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.
सबकुछ ठीक था, अचानक फोन आया कि बहू घर में नहीं है- ससुर
मृत महिला के ससुर का कहना है कि रात 8:30 बजे सब कुछ ठीक-ठाक था हम और मेरा छोटा बेटा काम से घर के बाहर चले गए. बहू किचन में काम कर रही थी. इसी बीच अचानक घर से फोन आया कि बहू घर में नहीं है इसके बाद खोजबीन की गई. तो तीसरे तल्ले पर एक कमरे की सेलिंग में लगे हुक पर दुपट्टा फंसा कर लटकी हुई मिली. उसे तुरंत नीचे उतारकर पास में रहने वाले डॉक्टर को बुलाकर दिखाया गया. इस बीच डॉक्टर ने जांच करके बताया कि बहू की मौत हो गई है. इसके बाद इसकी जानकारी बहू के माता और पिता को दी गई.
पति ने कहा था लड़की पसंद नहीं है पैसे दो- मृतिका के पिता
वहीं, जहानाबाद जिला की रहने वाली मृत महिला के पिता ने बताया कि शादी हुए 5 महीने हुआ था और शादी के बाद से ही बेटी के पति 20 लाख रुपए दहेज की मांग कर रहे थे लेकिन हम लोगों ने देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की के पति बोल रहे थे कि हमें लड़की पसंद नहीं है और लगातार पैसे की मांग कर रहे थे हालांकि शादी से पहले यह बताया गया था कि लड़का बैंक में मैनेजर है लेकिन वह भी झूठा साबित हुआ और अब मेरी लड़की की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या बता रहे हैं हमें किसी भी हाल में इंसाफ चाहिए.
रिपोर्ट- तनय खंडेलवाल









