सुकमा में 50 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली कमांडर को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षाबल के जवानों ने कुख्यात नक्सली कमांडर को उसकी पत्नी के साथ ढेर किया है. मुठभेड़ की पुष्टी खुद सुकमा एसपी ने की है हालांकि अबतक मारे गए नक्सलियों की संख्या और बरामद सामग्री के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं की गई है.

Chhatisgarh (Sukma): छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षाबल के जवानों ने कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा और उसकी पत्नी को ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि हिडमा पर करीब 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था. इस मुठभेड़ में अबतक 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
मुठभेड़ की सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने पुष्टि की है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर मारे गए नक्सलियों की संख्या और बरामद सामग्री के बारे में अबतक कोई स्पष्ट जानकारी जारी नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की बढ़ी हुई गतिविधि और चल रहे अभियान को देखते हुए इलाके में अलर्ट जारी किया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ सुकमा जिले के एर्राबोर क्षेत्र (छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर के जंगल में) हुआ है. दरअसल आपको बता दें, इलाके में नक्सिलयों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सर्च अभियान शुरू किया गया था इस बीच अचानक जंगलों में छिपे नक्सलियों द्वारा उनपर फायरिंग शुरू कर दी गई. वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबल के जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग शुरु की.
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है, जबकि कुछ अन्य के घायल होने की भी संभावना जताई जा रही है. घटनास्थल पर अभी भी जवानों का कम्बिंग और सर्च ऑपरेशन जारी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एर्राबोर पुलिस स्टेशन एरिया के जंगलों में छिपे नक्सलियों द्वारा रुक-रुक कर फायरिंग की जा रही है. हालांकि सुरक्षा बल के जवान लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं.





