सहरसा में पैसे वापस मांगने पर युवक की जमकर पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पीड़ित युवक मोहम्मद इरशाद आलम ने बताया कि करीब सात महीने पहले उन्होंने दुकान दिलाने के नाम पर आशीष मिश्रा,शहाबुद्दीन और खुर्शीद को पांच लाख रुपये दिए थे. बाद में जिस जमीन पर दुकान देने की बात कही गई थी.

Bihar (Saharsa): सहरसा जिले में शंकर चौक के पास जमीन विवाद और पैसों के लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिससे एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल युवक गांधी पथ का रहने वाला है जिसका नाम मोहम्मद इरशाद आलम है. घटना के बाद युवक को सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया है जहां युवक का इलाज किया जा रहा है.
मामले में पीड़ित युवक मोहम्मद इरशाद आलम ने बताया कि करीब सात महीने पहले उन्होंने दुकान दिलाने के नाम पर आशीष मिश्रा,शहाबुद्दीन और खुर्शीद को पांच लाख रुपये दिए थे. बाद में जिस जमीन पर दुकान देने की बात कही गई थी, वह विवादित निकली. इसके बाद उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे.
इरशाद आलम का आरोप है कि पैसे की मांग करने पर आरोपी पहले टालमटोल करते रहे. मंगलवार को शंकर चौक पर मुलाकात के दौरान पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. आरोप है कि आशीष मिश्रा, शहाबुद्दीन और खुर्शीद ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से आवेदन लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- इन्द्रदेव









