स्वामी विवेकानंद के स्मृति में जिला प्रशासन ने किया युवा महोत्सव का आयोजन, कई स्कूलों के प्रतिभागियों ने पेश किया लोक नृत्य
गिरिडीह नगर भवन में जिला प्रशासन की ओर से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डीडीसी स्मिता कुमारी, एडिशनल कलेक्टर दीपक सिंह बिरुआ, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत, सदर एसडीपीओ जीतवाहन और स्पोर्ट्स पदाधिकारी अर्जुन बारला ने दीप जलाकर किया.

Giridih: स्वामी विवेकानंद के स्मृति में शुक्रवार को गिरिडीह नगर भवन में जिला प्रशासन की ओर से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डीडीसी स्मिता कुमारी, एडिशनल कलेक्टर दीपक सिंह बिरुआ, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत, सदर एसडीपीओ जीतवाहन और स्पोर्ट्स पदाधिकारी अर्जुन बारला ने दीप जलाकर किया.
इस दौरान महोत्सव में सर जेसी बॉस स्कूल के साथ गिरिडीह कॉलेज के एनसीसी के कैडर समेत कई स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया. वहीं युवा महोत्सव को लेकर डीडीसी स्मिता कुमारी ने कहा कि युवाओं को खुद में आत्मविश्वास पैदा करने का जरूरत है. जिससे वे किसी भी काम को एक निश्चय के साथ पूरा करें. और यही स्वामी विवेकानंद ने भी कहा था, खुद में आत्मविश्वास पैदा करो. क्योंकि ज़ब खुद में आत्मविश्वास नहीं होगा, तो मंजिल हासिल करना आसान नहीं.
मौके पर स्कूल के प्रतिभागियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. झारखण्ड के संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य पेश किया. छात्रों द्वारा युवा महोत्सव को लेकर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. हालांकि मौसम का असर भी कार्यक्रम में दिखा. जहां युवाओं की भीड़ ही नहीं थी. कुर्सियां खाली पड़ी थी.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









