आज रात सिर्फ रात 8 से 10 बजे तक ही फोड़ सकेंगे पटाखे, जिला प्रशासन ने दिए सख्त आदेश
झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पूरे झारखंड राज्य में पटाखे चलाने (फोड़ने) को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. जारी निर्देश के मुताबिक, आप दीपावली की रात सिर्फ रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ सकते हैं.

Diwali 2025: राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में दीपावली के मौके पर रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने की अनुमति है. इसके बावजूद अगर आप पटाखे फोड़ते हैं तो आप पर सख्त कार्रवाई की जा सकता है.
दरअसल, आपको बता दें, दीपावली में आतिशबाजी को लेकर झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पूरे झारखंड राज्य में पटाखे चलाने (फोड़ने) को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. जारी निर्देश के मुताबिक, आप दीपावली की रात सिर्फ रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ सकते हैं. साथ ही पटाखे की आवाज तेज नहीं होनी चाहिए.
इधर राजधानी रांची में भी जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है दीपावली में आतिशबाजी को लेकर रांची सिटी एसपी पारण राणा ने कहा है कि पटाखा बाजार में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी जगहों पर अग्नि सामग्री की गाड़ियां तैनात है जिससे किसी भी तरह की कोई अनहोनी से आसानी से निपटा जा सकें. रांची सिटी एसपी ने आगे बताया कि त्योहार को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड हैं.
उन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जिला प्रशासन की टीम सादे लिबास में लगातार मॉनिटरिंग कर रही है वरीय अधिकारियों के आदेश पर सभी पटाखा दुकानदारों को सख्त आदेश दिए गए हैं ज्वलनशील पदार्थ से दूर रहें. और इस दौरान आग बुझाने वाले यंत्र जरूर रखें.
रांची के मोरहाबादी मैदान और जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में दिवाली मेला का आयोजन किया गया है जहां पर अग्निशमन की गाड़ियां मौजूद है किसी भी आगजनी या घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीवाली पर्व मिल-जुलकर अच्छे से मनाए. जिला प्रशासन जनता की सुरक्षा में तत्पर है.









