गिरिडीह में महिला चौपाल ने किया डांडिया का भव्य आयोजन, जमकर झूमी महिलाएं
महोत्सव में दो महिलाओं ने मां दुर्गे और मां काली की वेश धरी हुई दिखी. जिनका आशीर्वाद महिलाओं की टोली ले रही थी. नवरात्री के भजनों के बीच महिला चौपाल की सदस्यों ने एक दूसरे के साथ डांडिया और गरबा खेला.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह महिला चौपाल ने नवरात्री के मौके पर डांडिया महोत्सव का आयोजन किया. भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार के नेतृत्व में आयोजित डांडिया महोत्सव में महिलाएं पांरपरिक वेशभूशषा में गरबा और डांडिया खेलते हुए नजर आई. इस महोत्सव में दो महिलाओं ने मां दुर्गे और मां काली की वेश धरी हुई दिखी. जिनका आशीर्वाद महिलाओं की टोली ले रही थी. नवरात्री के भजनों के बीच महिला चौपाल की सदस्यों ने एक दूसरे के साथ डांडिया और गरबा खेला.
मौके पर भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार ने कहा कि नवरात्र में हर कोई मां की भक्ति में डूबा रहता है. और जब तक डांडिया और गरबे के आयोजन ना हो, तब तक नवरात्र का उत्साह भी फीका-फीका रहता है.ऐसे में महिला चौपाल ने इस भव्य आयोजन को किया. इधर मौक़े पर प्रीति, रूबी, मोनिका, सपना, स्वर्णना समेत काफी संख्या मे महिलाए शामिल हुई.









