ROB निर्माण को लेकर गिरिडीह के सरिया में अतिक्रमण मकानों पर चला बुलडोजर, रैयतों ने किया विरोध
गिरिडीह के सरिया में ROB निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस दिए जाने के बावजूद स्थान खाली न करने के कारण JCB के जरिए मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. कुछ रैयतों के द्वारा विरोध भी जताया गया. साथ ही मुआवजा न मिलने की भी बात बताई गई,

JHARKHAND (GIRIDIH): आरओबी निर्माण को लेकर अड़चन बने कई अतिक्रमण मकान पर मंगलवार को बुलडोजर के जरिए मकानों को तोड़ा गया. इस दौरान गिरिडीह के सरिया अंचलाधिकारी संतोष गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी समेत पुलिस जवान तैनात थे.
जिनके नेतृत्व में सरिया बाजार में वैसे मकानों को ध्वस्त किया गया. जिन्हें सरिया के रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए मुआवजा और नोटिस मिलने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया था. लिहाजा, फिर क्या था सरिया अंचलाधिकारी खुद बुलडोजर लेकर उन स्थानों पर पहुंच गए, जहां अतिक्रमण हटाना था. चिह्नित मकानों की नापी पहले ही की जा चुकी थी, जिन्हें हटाया जाना था.
हालांकि कार्रवाई के दौरान एक रैयत ने आरोप भी लगाया कि उनके मकान को बगैर मुआवजा के ही तोड़ दिया गया. जबकि मुआवजा को लेकर कई बार डीसी, जिला भूअर्जन विभाग को कई बार आवेदन तक दें चुके है. इसके बाद भी कोई सुनवाई नही हुई, और आज जबरन जेसीबी से अतिक्रमण हटा दिया गया.
अब उनके परिवार के सामने आत्मदाह के अलावे कोई उपाय नहीं रह जाता है और इसकी सारी जिम्मेदारी सरिया सीओ पर होगी, इधर सरिया सीओ संतोष गुप्ता ने कहा की हर रैयत को उनके अतिक्रमण के अनुसार मुआवजा मिला हुआ है. अगर कोई नहीं मिलने का दावा करता है तो उसे भूअर्जन कार्यालय जाने की सलाह दी गई. कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में लोग जुटे थे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / संतोष कन्धवे









