गोड्डा में थाना प्रभारी बदलते ही फिर तेज हुआ अवैध बालू का खेल, खाकी पर उठे सवाल !
गोड्डा के हनवारा थाना इलाके में एक बार फिर बालू माफिया सक्रिय हो गए है. रात के अंधेरे में माफिया धड़ल्ले से अवैध बालू उठाव और लूट मचा रहे है. जब इस संबंध में थाना प्रभारी से पूछा जाता है तो वे कहते हैं कि वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन ये नहीं पता कि ट्रैक्टर में क्या लोड है.

Godda: जिले में बालू माफियाओं का दबदबा एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है. हनवारा थाना क्षेत्र में प्रभारी बदलते ही अवैध बालू कारोबार ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. अब हनवारा का कमान बोआरीजोर के पूर्व थाना प्रभारी ध्रुव कुमार के हाथों में है, लेकिन थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर और खुर्द डुमरिया गेरुआ नदी इलाकों में रात के अंधेरे में धड़ल्ले से बालू की लूट मची है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हर रात ट्रैक्टरों की कतारें नदी किनारे लग जाती हैं कोई रोकने वाला नहीं. बताया जा रहा है कि खाकी की मिलीभगत से यह पूरा खेल बेखौफ होकर चल रहा है. जिन पर कार्रवाई की जिम्मेदारी है, वही आंख मूंदे बैठे हैं. जब थाना प्रभारी ध्रुव कुमार से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन हमें नहीं पता ट्रैक्टर में क्या लोड है.
अब सवाल यह उठता है कि जब थाना क्षेत्र में खुलेआम अवैध खनन और परिवहन हो रहा है, और पुलिस की गाड़ी रात भर गश्ती करती है तो पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगती? गोड्डा में यह कोई पहली बार नहीं है जब बालू माफिया सक्रिय हुए हैं.
रिपोर्ट - प्रिंस यादव









