तेजस्वी महुआ आएंगे, तो मैं भी राघोपुर जाकर उनके खिलाफ करूंगा चुनाव प्रचार- तेज प्रताप
जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने अपने भाई और नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी महुआ आएंगे,तो मैं भी राघोपुर जाऊंगा. और तेजस्वी के खिलाफ चुनाव प्रचार करूंगा.

NAXATRA NEWS
BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: तेजप्रताप यादव का हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण वापस लौट आया. तेजप्रताप चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सके. इस दौरान जब उनसे पूछा गया गया कि 2 नवंबर को आपके विधानसभा क्षेत्र में आपके छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं, तो जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने अपने भाई और नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी महुआ आएंगे,तो मैं भी राघोपुर जाऊंगा. और तेजस्वी के खिलाफ चुनाव प्रचार करूंगा.
वहीं उन्होंने मोकामा में हुई हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हत्या के बाद बिहार की हालत बहुत खराब हो गई है. सरकार के अधिकारियों को इस पर तत्काल एक्शन लेना चाहिए,जो इस हत्या के लिए जिम्मेदार हैं.
तेज प्रताप ने अपनी बहन रोहिणी आचार्य के द्वारा यह कहे जाने पर कि तेज प्रताप चुनाव लड़ रहे हैं, मेरा आशीर्वाद है, लेकिन मैं उनके क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने नहीं जाऊंगा. इस पर तेज प्रताप ने कहा कि सही बात है, मैं दूसरे दल में हूं और वह दूसरे दल में हैं.









