"अगर अल्लाह की हिफाजत करना चरमपंथी है, तो हां हम चरमपंथी हैं", विरोधी पार्टी पर जमकर बरसे AIMIM सुप्रिमो
बहादुरगंज में चुनावी जनसभा के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सीमांचल के मुसलमानों को “चरमपंथी” कहने वाले नेताओं को जनता जवाब देगी. ओवैसी ने कहा, “जब तक जिंदा रहूंगा, शेर की तरह दहाड़ता रहूंगा.”

Bihar Election 2025
बहादुरगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी जमकर विरोधी पक्ष पर बरसे. अपने संबोधन के दौरान AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी पर धावा बोलते हुए कहा कि जब-जब प्रधानमंत्री सीमांचल आते हैं तो उन्हें सीमांचल के मुस्लमान बांग्लादेशी और घुस पेटी दिखते हैं. वहीं तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे हमें चरमपंथी बोलते हैं, उनकी नजर में टोपी, दाढ़ीवाले, हिजाब वाली महिलाएं सभी चरमपंथी हैं. हमारी मां बहने जो सर पर दुपट्टा, हिजाब पहनती है वह चरमपंथी हैं. जो पांच वक्त का नमाज पढ़ते हैं, जो अल्लाह की बात करते हैं उन्हें वे चरमपंथी कहते हैं.
लालू यादव का नाम लेकर उन्होंने कहा कि लालू की पार्टी के अनुसार वे लोग चरमपंथी नहीं हैं, जो लालू के आगे अपना सर झुकाते हैं, जो उनके परिवार की चौखट पर जाकर भीख मांगे, उन्हें चरमपंथी नहीं कहा जाता.
अपने दमदार भाषण में आगे उन्होंने कहा कि अल्लाह की हिफाजत करना चरमपंथी है, तो हां हम चरमपंथी कहलाने को तैयार हैं.
अपने कार्यकाल पर उन्होंने कहा कि मैं पांच बार का सांसद, दो बार का विधायक हूं, दो बार बेहतरीन सांसद के लिए सम्मानित भी किया गया. जनता से वोट की अपील करते हुए सवालिया लहजे से पूछा कि आप मुसलमानों को चरमपंथी कहने वालों को क्या वोट देंगे!
अंत में मोदी, नीतीश सहित तेजस्वी यादव का बी नाम लेकर ओवैसी ने कहा कि हमने सीमांचल के हर घर में पतंग का छाप छोड़ दिया है, मैं जब तक जिंदा रहूंगा शेर की तरह दहाड़ता रहूंगा.









